अहंकार(Ego)

अहंकार(Ego)

से आप क्या मतलब समझते हैं?

यह आपको सही मार्ग से भटकाता है, यह आपको सबसे अलग कर देता है, यह आपकी छवि को धूमिल करता है, यह आपको सबकी नज़रों में बुरा बनाता है, यह आपकी बुद्धि को एवम् आपको नष्ट कर देता है…… वगैरह-वगैरह……

यह सब बातें तो सभी जानते एवम् समझते हैं। परन्तु क्या कभी आपने इस बात पर गौर किया है… कि अहंकार होता क्या है?!? आप किस मानसिक स्तिथि को अहंकार कहेंगे? आप कैसे इसे पहचानेंगे एवम् इससे कैसे स्वयं को बचाएंगे?!?

कहने को ये प्रश्न बहुत ही सरल है। क्योंकि प्रश्न करना बहुत सरल होता है?

परन्तु उन प्रश्नों के उत्तर खोजना…?!?

आपने इस विषय में कुछ सोचा या खोजा हो तो बहुत बढ़िया, नहीं खोजा और खोजना चाहते हैं तो भी बढ़िया। परन्तु, यदि नहीं खोजा है तो अवश्य खोजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.