दर्द(Pain)
दर्द वह अनुभूति है, जिसे कोई भी प्राणी पसंद नहीं करता। या, यूं कहा जाए कि दर्द हमारे भीतर छिपी हुई वह अदृश्य शक्ति है, जिसे हम स्वीकारना ही नहीं चाहते। जब भी कोई मनुष्य किसी भी प्रकार के दर्द को महसूस करता है यही सोचता है, कि काश ! मुझे यह दर्द ना मिलता। हम में से कोई भी दर्द को गले नहीं लगाना चाहता। परन्तु, सत्य यही है कि दर्द में ही हमारी वास्तविक प्रगति छुपी होती है।…